आगरा, 18 अक्टूबर। शिल्पग्राम में शुरू हुए ताज कार्निवाल में आज बुधवार को 19 देशों की सुपर माडलों ने भ्रमण किया। जिला प्रशासन द्वारा उनका स्वागत किया गया। इन माडलों ने शिल्पग्राम में नाच गाने का खूब आनंद लिया। देशी-विदेशी पर्यटकों का आगरा में रात्रि प्रवास बढ़ाने के उद्देश्य से प्री ताजमहोत्सव का आयोजन किया गया है। मंगलवार को ही ताज कार्निवाल का उद्घाटन केंद्रीय स्वाथ्य राज्य मंत्री एस पी सिंह बघेल ने किया था।
अभी यह पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरुआत की गई है। आगे एडीए विभाग के सहयोग से इस आयोजन को स्थाई बनाने का प्रयास किया जाएगा। होटल और इंडस्ट्रीज से जुड़े लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा है।पहले दिन शिल्पग्राम में बनाये गए मंच पर रंगारंग संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए थे। शानदार लेजर शो का भी आयोजन किया गया। जिसका अतिथियों और दर्शकों ने भरपूर लुत्फ़ उठाया। इसके अलावा पांच दिन के लिए हॉट एयर बैलून राइड भी शुरू की गई। लोगों ने बैलून राइड में दिलचस्पी दिखाई। हॉल बैलून राइड के लिए 500 रुपए टिकट निर्धारित की गई है। इसमें एक निश्चित दूरी तक राइड कराई जाएगी। ताज कॉर्निवाल में प्रवेश निशुल्क रहेगा। इसमें 50 से अधिक फूड स्टॉल लगेगें, जिसमें आगरा के स्थानीय फूड के साथ बृज, राजस्थानी, अवधी, मुगलई, गुजराती, दक्षिण भारतीय व्यंजनों तथा उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के फूड का पर्यटक लुत्फ ले सकेंगे। 17 अक्टूबर से लेकर 15 नवंबर तक चलने वाले इस ताज कॉर्निवल में सुबह 11 बजे से रात्रि 11 बजे तक विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई गई है।