क्रीड़ा भारती के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में हुई फर्राटा दौड़ सनी ने जीती

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा। हनु‌मान जी के जन्मोत्सव एवं क्रीडा भारती के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राजकीय डिग्री कालेज बाह के मैदान पर तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड में सनी प्रथम, बन्टी द्वितीय, नितिन तृतीय रहे। 200 मीटर दौड़ में सनी प्रथम, आकाश द्वितीय ,सोमवीर तृतीय रहे।   400 मीटर दौड़ में जगदीश प्रथम, अमन द्वितीय, संदीप तृतीय स्थान पर रहे। 800 मी. दौड़ में जगदीश प्रथम, संदीप द्वितीय, शिवा तृतीय स्थान पर है। गोला फेक में  धर्मेंद्र प्रथम, शिवा, द्वितीय, समी तृतीय, गोला फेक बालिका में  कु० काजल प्रथम रहीं। तश्तरी फेंक में हनीत प्रथम, धर्मेन्द्र द्वितीय,  सनी तृतीय रहे। भाला फेंक धर्मेन्द्र प्रथम, शिवा द्वितीय, हनीत तृतीय, लम्बी कूद शिवा प्रथम, अभिषेक द्वितीय, अमन तृतीय, ऊंची कूद शिवा प्रथम अभिषेक द्वितीय सनी तृतीय रहे।

प्रतियोगिताओंका संचालन फलिराम सिहं, अमरेश सिहं गुर्जर राकेश बाबू,शमशाद अली, राजकुमार आदि ने किया ।पुरुस्कार वितरण  राजेश कुलश्रेष्ठ (क्षेत्रीय संयोजक पश्चिमी उ०प्र०)  राजेश कुशवाह  (विभाग संयोजक, क्रीड़ा भारती) डा० दिनेश यादव (जिला मंत्री कीडा भारती) चंद्र प्रकाश सिंह (जिला संयुक्त मन्त्री) विजय राजपूत, ललित राज‌पूत आदि  का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *