भारतीय महिला लेकरॉस टीम घोषित, सुनीता मीणा कप्तान बनीं 

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार

आगरा, 29 जून। लेकरॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया की तरफ से आयोजित नेशनल कोचिंग कैंप में चिन्हित खिलाड़ियों को शारदा वर्ल्ड स्कूल के रामानुजन सभागार में सम्मानित सम्मानित किया। शारदा वर्ल्ड स्कूल में लगने वाले 5 दिवसीय कैम्प के अंतिम दिवस सभागार में सभी खिलाड़ियों को शारदा वर्ल्ड स्कूल की तरफ से इंडिया की जर्सी एवं किट दी गयी। जिसके पश्चात सभी लक्रोस कोचेस को भी पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। जिसके पश्चात डॉ० राकेश बेदी ने सभी प्रतिभागियों को उत्साहित करते हुए अपने भाषण में कहा कि शारदा वर्ल्ड स्कूल में होने वाले कैम्प के दौरान लक्रोस टीम का उत्साह देखते ही बन रहा था अब हमारी यही महिला खिलाड़ी इसे सफलता की ऊँचाईयों पर लेकर जाएंगी। अपने भाषण में उन्होंने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया। डी०पी०एस० एत्मादपुर के प्रधानाचार्य श्री आलोक एडवर्ड ने प्रतिभागियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि लक्रोस की प्रतिभाशाली टीम देश का नाम एशियन लक्रोस गेम्स 2024 समरकंद, उज़्बेकिस्तान में रोशन करने के लिए पूरी तरह तैयार है और हम सभी को इन पर गर्व है। डॉ रीनेश मित्तल जी ने भी बच्चों को मेडल लाने के लिए प्रोहसाहित किया , अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ० शिवकुमार तिवारी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई दी।इस मौके पर स्कूल एडवाइजर डॉ. गरिमा यादव, सीबीएसई के प्रिंसिपल डॉ. शिवकुमार तिवारी, कैम्ब्रिज प्रिंसिपल मिस आरती खुराना और वाइस प्रिंसीपल नीना राठौड़ और लेकरॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव तोसीब लारी ,लेकरॉस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चीफ ओपरेटिंग ऑफिसर सौरभ बेताल लेकरॉस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष विनोद बंसल और कोषाध्यक्ष राजेश शर्मा , सीनियर मार्केटिंग मैनेजर रवीका जी, डॉ. गंगाधरिया , मुख्य प्रशासनिक अधिकारी जैद कुरैशी , वीरेंद्र वर्मा ,ऋषि अवस्थी ,कार्तिक शर्मा ,सुमित सिंघल मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की शिक्षिका निदा जैदी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *