संडे आन साइकिल रैली का आयोजन किया

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा,  31 अगस्त। हाकी के विश्वविख्यात महान खिलाड़ी  मेजर ध्यानचंद की जयन्ती को स्वस्थ समावेशी और सक्रिय भारत का निर्माण थीम के अन्तर्गत दिनाँक 29 से 31 अगस्त, 2025 तक मनाये जा रहे खेल सप्ताह के आज अंतिम दिन खेल निदेशालय, उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में निम्न कार्यक्रम आयोजित किये गयेंः-

1- प्रातः 7.00 बजे SUNDAY ON CYCLE रैली का आयोजन किया गया, जिसमें स्टेडियम में खेलने वाले विभिन्न खेलों के 300 से अधिक प्रशिक्षार्थियों तथा सम्भ्रान्त नागरिकों ने प्रतिभाग किया। इस रैली को यश कुमार पैरालम्पियन एवं विश्वकप में कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी तथा अजय नारायन सिंह, अपर जिलाधिकारी (नागरिक आपूर्ति) ने झण्डा दिखाकर रवाना किया।
यह रैली स्टेडियम के सदर बाजार स्थित गेट से प्रारम्भ होकर, होटल क्लार्कशीराज, लालबहादुर शास्त्री चौराहे, पुरानी मण्डी चौराहा, आगरा किला, बालूगंज होते हुए माल रोड से मुड़कर प्रतापपुरा से मुड़कर स्टेडियम पर ही समाप्त हुई। रैली पूर्ण होने पर समस्त प्रतिभागियों को स्टेडियम प्रशासन द्वारा अल्पाहार के पैकेट प्रदान किये गयें। इस रैली में आकर्षण का केन्द्र राष्ट्रीय साईकिल धावक डा० प्रमोद कटारा एवं उनकी टीम के सदस्य रहें। इस रैली को सम्पन्न कराने में हरदीप सिंह, मनीष कुमार दिवाकर, योगेश वर्मा, श्रीमती सुमन सिंह, सुश्री कल्पना चौधरी,  जावेद, पुष्पेन्द्र सिंह,  अनुज कपूर का योगदान सराहनीय रहा।

भारत सरकार की योजनान्तर्गत एकलव्य स्टेडियम, आगरा पर संचालित टेबल टेनिस खेल के खेलो इण्डिया सेण्टर के अन्तर्गत आज जिला स्तरीय टेबल टेनिस बालक वर्ग की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके परिणाम निम्नवत् रहेंः-

एकल वर्ग मेंः- श्री सारस्वत (प्रथम), केशव खण्डेलवाल (द्वितीय) एवं अनिकेत गौतम (तृतीय) स्थान पर

रहे।

युगल वर्ग मेंः- मौली खण्डेलवाल,  श्री सारस्वत (प्रथम), वैभव पटेल एवं रिषभ विश्वकर्मा (द्वितीय) एवं गौरव रावत तथा अनिकेत गौतम (तृतीय) स्थान पर रहें।

उक्त प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में भव्य, अंकित कुमार, हर्षित कुमार एवं वेद यादव ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इन विजयी खिलाड़ियों एवं निर्णायकों को श्रीमती अलका शर्मा, सचिव, जिला टेबल टेनिस संघ, आगरा / संयुक्त सचिव, भारतीय टेबल टेनिस संघ एवं संजय शर्मा, क्षेत्रीय कीड़ा अधिकारी, आगरा द्वारा संयुक्त रूप से पुरस्कृत किया गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *