सेमीफाइनल में सुल्तानपुर ने आगरा को रोमांचक मुकाबले में 25-22 और 25 =21 से हराया
आगरा, 29 मार्च. लीजेंड्स वॉलीबॉल टूर्नामेंट के अंतर्गत एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम के मैदान पर आयोजित लीजेंड्स बॉलीवाल टूर्नामेंट फाइनल में आज सुल्तानपुर ने पहला सेट 25=18से जबकि दूसरा सेट 25=17से जीतकर प्रयागराज को हराकर खिताब पर कब्जा किया ।
इससे पहले दो सेमीफाइनल्स मैच खेले गए ।जिसमें सुल्तानपुर ने आगरा को रोमांचक मुकाबले में 25-22 और 25 =21 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जबकि दूसरे सेमीफाइनल में प्रयागराज ने आजमगढ़ को रोमांचक मुकाबले में हराकर फाइनल में प्रवेश किया ।इससे पूर्व आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सोनू सिंह पूर्व विधायक सुल्तान पुर,
सत्यदेव शर्मा SHO मंटोला, अरुण राय, एस वी एस राठौर ने खिलाड़ियों को परिचय प्राप्त किया।। इस अवसर पर खेल को प्रोत्साहित करने के लिए खिलाड़ियों के साथ-साथ शैलेंद्र सिकरवार ,कीर्ति काला,ऋषि शिवहरे ,रामलाल यादव ,यशपाल सिंह मलिक, सुनील वार्ष्णेय,शरद शर्मा ,विजय कुमार, संजय शर्मा , हरीश चौधरी,हरेंद्र मलिक, राजीव शर्मा, राकेश शर्मा, बाबू सिंह ,लक्ष्मण सिंह, श्वेता सिंह, हरदीप सिंह हीरा, हृदय नारायण शर्मा ,
अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वॉलीबॉल किरण पाल सिंह राणा, मिथिलेश सिंह ,अशोक राय को सम्मानित किया गया ।
हर टीम से पुराने सबसे ओल्डेस्ट खिलाड़ी जिसमें आजमगढ़ से राजेश सिंह, प्रयागराज से जावेद और लखनऊ से रामनारायण त्रिपाठी को भी सम्मानित किया गया ।
अतिथियों का स्वागत आयोजन सचिव दिलीप यादव ,नरेंद्र लक्ष्मण सिंह , हेमंत भारद्वाज ने किया । प्रतियोगिता की फाइनल रिपोर्ट एस वी एस राठौर ने प्रस्तुत की ।इस अवसर पर संजय गौतम, देवेंद्र सिंह , हरेंद्र शर्मा, राजीव सोई , हेमंत भारद्वाज आदि उपस्थित थे। मंच का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।