आगरा, 8 जून।उत्तराखंड के नैनीताल में आयोजित ट्रेडर्स कप हॉकी प्रतियोगिता में सुखजीवन स्पोर्ट्स हॉकी एकेडमी की टीम ने स्पोर्ट्स स्टेडियम मेरठ को 2-1 के अंतर से हराकर सुखजीवन एकेडमी ने अपना लगातार तीसरा मैच जीता है।टीम के कोच दिलीप शर्मा नै बताया कि टीम हाफ टाइम तक 1-0 के अंतर से पिछड़ रही थी । तीसरे क्वार्टर में नितिन सेन नै मैदानी गोल करके टीम को बराबरी पर किया अंतिम समय में अनुज सिंह नै मैदानी गोल करके टीम को बढ़त दिलाई । टाइम खत्म होने के 10 सेकेंड के अंतर में मेरठ की टीम को 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले और कप्तान गोलकीपर रिंकू चौधरी नै मेरठ की टीम के आक्रमण को विफल कर टीम को जीत दिलाई ।
एकेडमी के अध्यक्ष राजीव सौई ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी। सचिव अमिताभ गौतम ने सभी खिलाड़ियों से कहा है कि अभी और अच्छा प्रदर्शन करना है ।इस मौके पर धर्मेंद्र बघेल ,अजय सिंह राजपूत, मोइन खान, गर्जन सिंह सूर्य जलाल गिन्नी गौरव शर्मा ,मोहम्मद खलील सभी ने इन सभी ने सभी खिलाड़ियों को जीत की बहुत बधाई दी है अगला मैच 9 जून को खेला जाएगा।