सुखजीवन हॉकी अकादमी ने जीत के साथ की शुरुआत

SPORTS उत्तर प्रदेश

ऑल इंडिया अंडर-19 प्राइजमनी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में दूसरे दिन खेले गए रोमांचक मुकाबले

आगरा। ऑल इंडिया साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह-बाबा फतेह सिंह स्मृति अंडर-19 प्राइजमनी गोल्ड कप हॉकी टूर्नामेंट में दूसरे दिन तीन मुकाबले खेले गए। तीनों मैचों में टीमों ने जीत दर्ज करने के लिए कड़ी मेहनत की। कड़कड़ाती ठंड के बीच हॉकी के मैदान पर जीत के लिए खिलाड़ी पसीना बहा रहे थे।
सुखजीवन स्पोर्ट्स अकादमी व आगरा हॉकी मास्टर्स के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुए टूर्नामेंट में सोमवार को पहला मैच सुखजीवन हॉकी अकादमी और राजा करन हॉकी के मध्य खेला गया। सुखजीवन अकादमी ने मैच की शुरुआत से ही अपनी पकड़ बना ली और हाफ टाइम तक 1-0 की बढ़त बना ली। दूसरे हाफ में भी टीम ने शानदार खेल दिखाया और चार गोल किए। दूसरे हाफ में राजा करन हॉकी ने भी तीन गोल किए। परंतु पहले हाफ में गोल की मदद से मैच 5-4 से जीत लिया। विजेता टीम के लिए रौनक राना व साहिल ने 2-2, दिनेश ने 1 गोल किया। उपविजेता टीम के लिए हिमांशु ने 2, साहिल ने 1 गोल किया। सुखजीवन अकादमी के साहिल को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में साई लखनऊ और साई मणिपुर के बीच मुकाबला हुआ। मैच के पहले ही मिनट से दोनों टीम बढ़त बनाने के लिए आक्रमक हॉकी खेलने लगी। हाफ टाइम तक दोनों का स्कोर 1-1 था। दूसरे हाफ में साई लखनऊ ने बेहतर खेल दिखाते हुए तीन गोल ठोक दिए। साई मणिपुर केवल एक गोल कर सकी। साई लखनऊ ने मैच 5-2 से जीत लिया। विजेता टीम के लिए मनीष यादव ने 3, सूरज ने 2 गोल किए। उपविजेता टीम के लिए सचिन व सूरज सिंह ने 1-1 गोल किया।


तीसरे मैच में मेघवरन गाजीपुर ने दर्ज की जीत
दिन के तीसरे मैच में मेघवरन व धौलपुर हॉकी आमने-सामने थे। पहले मैच में ड्रा खेलने वाली हॉकी धौलपुर इस मैच में जीत के लिए आतुर थी। इस वजह से टीम ने हाफ टाइम तक 2-1 से बढ़त भी बना ली थी। परंतु दूसरे हाफ में मेघवरन गाजीपुर ने शानदार खेल दिखाया और चार गोल ठोककर मैच 5-4 से जीत लिया। गाजीपुर के लिए शिवम राजभर ने 2, सौरव यादव, संजय राजभार, नीलेश पाल ने 1-1 गोल किया। धौलपुर हॉकी के लिए अंकित ने 2, आदर्श व कुनाल ने 1-1 गोल किया। इस दौरान आयोजन सचिव राजीव सोई, अमिताभ गौतम, शरद शर्मा, आगरा कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. नरेन्द्र सिंह यादव, शाहिद अंसारी, पवन गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *