आल इंडिया हाकी टूर्नामेंट खेलने सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम पुणे रवाना

SPORTS उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र स्थानीय समाचार

आगरा, 28 सितंबर।16 वर्षीय अखिल भारतीय एस एन बी पी हाकी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सुख जीवन स्पोर्ट्स अकादमी की टीम पुणे के लिए रवाना हुई। पुणे मै 1~8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली देश की प्रतिष्ठित हाकी प्रतियोगिता मे कुल 24 टीमों को स्थान दिया गया है ।आठ पूल में से आगरा टीम को पूल ई में अनवर अकादमी यूपी व पंजाब की राउण्ड ग्लास के साथ रखा गया है । सुखजीवन अकादमी ने पिछले वर्ष पूर्व विजेता स्टील अथोरिटी आफ इंडिया की  टीम से बराबरी पर मैच  खेला था।  अकादमी की कलर रायल ब्लू व लाल जर्सी का अनावरण पूर्व केबिनैट मंत्री उत्तर प्रदेश ,राजा अरिदमन सिह ने किया था। उससे  ही टीम इस बार खेलेगी। टीम के खिलाड़ियों  के नाम इस प्रकार हें- मनीष प्रजापति, दिव्यांशु शर्मा, शेखर धानुक ,रोहित कुशवाहा ,योगेश कश्यप , नीतीश यादव ,पियूष चंद्र, अमित कुमार, आकाश राजभर, कुणाल ,सुजीत सुमित , कुणाल ठाकुर, रिंकू चौधरी, अंकित पीपल, अभिषेक कुमार, मोहित शर्मा, इरफान, रियाज, दिनेश शर्मा ,फरमान, मोहम्मद इमरान, आयुष भट्ट ,पुनीत राजभर, नितिन अकबर, हुसैन अंश , फरजान।
टीम के प्रस्थान करने पर राजा साहब सहित, हरविजय वाहिया ,अनुज जादौन,चौ०किशन पाल ,ठा० राजवीर सिह ,डा० राजीव फिलिप, रामानन्द चौहान ,चंद्रपाल जादौन,संदीप फौजदार.ठा० सतपाल बाबा डा० विजय बोहरा, धर्मेन्द बघेल ,अमरजीत भाई,गौपाल भाई,ईदरीश भाई,आमिन उल्ला , निदेशक व अध्यक्ष अकादमी  राजीव सोई सचिव अमिताभ गौतम. पूर्व क्रीड़ाधिकारी एस एस चौहान, जुनैद सलीम आदि ने  अपनी शुभकामनायें दीं। ज्ञातव्य है कि इस टीम ने लगभग पंद्रह दिन तक आगरा के एकलव्य स्टेडियम में सघन प्रशिक्षण लिया था। मुख्य प्रशिक्षक अजय राजपूत, अकादमी अध्यक्ष राजीव सोई, उपाध्यक्ष धर्मेंद्र बघेल द्वारा टीम के साथ कड़ी मेहनत की गयी थी। रोजाना सुबह स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान पर टीम को कड़ी मेहनत करायी गयी थी। कोच को उम्मीद है कि टीम पुणे में अच्छा प्रदर्शन करेगी। इस प्रतियोगिता के बाद अक्टूबर में टीम को दिल्ली के नेहरू स्टेडियम में भी नेहरू हाकी टूर्नामेंट में हिस्सा लेना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *