आगरा में प्रधानमंत्री रोजगार मेला का सफल आयोजन

Press Release दिल्ली/ NCR

16वें रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री ने 51000 नियुक्ति पत्र वितरित किये

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया देशभर को संबोधित

आगरा। उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल द्वारा आज उल्लास रेलवे ऑफिसर्स क्लब में प्रधानमंत्री रोजगार मेला का भव्य आयोजन किया गया। केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों में चयनित नवनियुक्त अभ्यर्थियों को इस अवसर पर नियुक्ति-पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के लगभग 51,000 अभ्यर्थियों को संबोधित किया और उन्हें सरकारी सेवा में नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।
आगरा में आयोजित कार्यक्रम में माननीय राज्यमंत्री मत्स्य पालन,पशुपालन व डेयरी और पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार प्रो.एस.पी.सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने 102 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। इनमें से अभ्यर्थी रेलवे विभाग से 60 (आगरा मंडल -38, प्रयागराज मंडल 22) , केनरा बैंक – 05, यूनियन बैंक -02,डिफेंस – 07, पोस्टल – 06 एवं आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ़ इंडिया-22 से थे।

अपने संबोधन में माननीय प्रो. एस.पी. सिंह बघेल जी ने प्रधानमंत्री श्री मोदी की रोजगार सृजन हेतु प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि यह मेला युवाओं को आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में सहभागी बनाने की दिशा में एक प्रभावी कदम है। उन्होंने नियुक्त अभ्यर्थियों से ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भावना के साथ कार्य करने का आह्वान किया। मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित रहीं और नवनियुक्त अभ्यर्थियों एवं उनके परिजनों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया। नियुक्ति-पत्र मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान किए गए | इस अवसर पर राज्यमंत्री मत्स्य पालन,पशुपालन व डेयरी और पंचायती राज मंत्रालय, भारत सरकार एस पी सिंह बघेल , केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों के अधिकारीगण,नियुक्ति पाने वाले प्रतिभागी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रेल प्रशासन की ओर से मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल, मुख्य कार्मिक अधिकारी एडमिन  मुदित चंद्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण, यूनियन पदाधिकारी मौजूद रहे एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय सहभागिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *