
आगरा। उत्तर मध्य रेलवे, आगरा मण्डल की कर्मचारी हित निधि के तत्वावधान में दिनांक 18.01.2026 से 23.01.2026 तक कर्मचारियों के लिए एक विशेष अंडमान–निकोबार दीप भ्रमण शिविर / कैम्प का सफल आयोजन किया गया। इस भ्रमण शिविर में आगरा मण्डल के सभी विभागों के 55 रेल कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
दिनांक 18.01.2026 को मण्डल रेल प्रबन्धक गगन गोयल द्वारा आगरा से इस कर्मचारी शिविर को फ्लैग ऑफ कर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपने संबोधन में मण्डल रेल प्रबन्धक ने कहा कि इस प्रकार के कर्मचारी शिविरों का उद्देश्य कर्मचारियों को दैनिक कार्यदायित्वों से कुछ समय का विश्राम प्रदान करना, आपसी सौहार्द को बढ़ावा देना, मानसिक एवं शारीरिक ऊर्जा का संचार करना तथा कर्मचारियों को तनावमुक्त रखते हुए उनकी कार्यकुशलता एवं मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना है।
इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन, एनसीआरईएस, एनसीआरएमयू, एससी/एसटी एवं ओबीसी यूनियन/एसोसिएशन के प्रतिनिधि, मुख्य कर्मचारी हित अनुभाग के प्रवीण कुमार सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
अंडमान–निकोबार दीप भ्रमण के दौरान कर्मचारियों ने बस एवं विमान के माध्यम से आवागमन किया। पूरे भ्रमण काल में शिविर में सम्मिलित कर्मचारियों में अत्यंत उत्साह एवं उमंग देखने को मिली। कर्मचारियों ने अंडमान–निकोबार दीप समूह के प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक स्थलों एवं मनमोहक समुद्री वातावरण का भरपूर आनंद लिया।
यात्रा से लौटने के पश्चात सभी कर्मचारियों ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे आयोजनों की निरंतरता की अपेक्षा व्यक्त की। यह भ्रमण शिविर कर्मचारियों के लिए न केवल स्मरणीय बल्कि प्रेरणादायक अनुभव भी सिद्ध हुआ।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कर्मचारी हित निधि के पदाधिकारियों का विशेष योगदान रहा। साथ हीभीमण्डल रेल प्रबन्धक गगन गोयल एवं मण्डल कर्मचारी हित निधि के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री सनत जैन का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। उक्त शिविर में डी.के. श्रीवास्तव, सहायक कार्मिक अधिकारी कैम्प अधिकारी के रूप में शामिल रहे। शिविर में सम्मिलित सभी कर्मचारियों ने इस सफल आयोजन के लिए रेल प्रशासन के प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।
