आगरा। जनपदीय संयोजक जीआईसी इंटर कॉलेज शाहगंज आगरा के प्रधानाचार्य डॉ मानवेंद्र सिंह की सूचना अनुसार जनपदीय सुब्रतो फुटबॉल 2025 -26 बालक वर्ग 15 एवं 17 वर्षीय तथा बालिका वर्ग केवल 17 वर्षीय दिनांक-5-7-025 को प्रातः 9 बजे से एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा के मैदान पर आयोजित की जाएगी। जनपद के सभी प्रधानाचार्य अपने विद्यालय की टीम को सात पात्रता पत्र , हाई स्कूल पास वालों को हाई स्कूल का अंक पत्र या जन्म प्रमाण पत्र अधिकृत अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो निर्धारित खेल पोशाक व अन्य उपकरणों के साथ अन्य जानकारी के लिए कीड़ा प्रभारी अनिल कुमार 9557084676,9456268234 संपर्क करें।