आगरा, 18 सितंबर। खेल निदेशालय उप्र एवं कबड्डी एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर कबड्डी प्रतियोगिता कौशांबी में 28 से 30 सितबंर तक होगी। जिसके लिये जिला स्तरीय ट्रायल 21 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से और मंडलीय ट्रायल 23 सितबंर को सुबह 11 बजे से होंगे। यह जानकारी प्रभारी आरएसओ सविता श्रीवास्तव ने दी। खिलाड़ियों की प्रविष्ट निशुल्क है। उन्होंने जनपद के विद्यालयों से खिलाड़ियों को ट्रायल के लिये भेजने को कहा है। अधिक जानकारी के लिये पुष्पाल सिंह से मो. नं. 9412171242 पर संपर्क कर सकते हैं।