आगरा, 28 दिसंबर। प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता 9 से 11 जनवरी तक पीलीभीत में होगी। इसके लिये जिला स्तरीय ट्रायल दो जनवरी को अपराह्न तीन बजे से एकलव्य स्टेडियम पर होंगे। मंडलीय ट्रायल एकलव्य स्टेडियम में पांच जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से होंगे। 1 जनवरी 2011 या उसके बाद की जन्म तिथि वाले बालक-बालिकाएं ट्रायल में भाग ले सकते हैं। यह जानकारी आरएसओ सुनील चंद जोशी ने दी।