पोलीटेकनिक यू०पी०संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024 (जेईई) में शामिल होने हेतु विद्यार्थी 29 फरवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

State's उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

राजकीय चर्म संस्थान, नुनिहाई, आगरा में विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यकमों में दाखिले के लिए 

आगरा-29 जनवरी। प्रधानाचार्य, राजकीय चर्म संस्थान डा०एस०एच० अब्बास ने अवगत कराया है कि जनपद में स्थापित राजकीय चर्म संस्थान, नुनिहाई, आगरा में विभिन्न डिप्लोमा पाठ्यकमों में दाखिले के लिये होने वाली पोलीटेकनिक यू०पी०संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024 (जेईई) में शामिल होने के लिये विद्यार्थी 29 फरवरी, 24 तक ऑनलाइन आवेदन जेईईसीयूपी की वेबसाइट http://jeecup.admissions.nic.पर कर सकते हैं। विद्यार्थियों के पास ऑनलाइन आवेदन का मौका है। जेईई के जरिये जनपद में स्थित राजकीय चर्म संस्थान में तीन वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यकमों में प्रवेश होगें। प्रवेश परीक्षा 16 मार्च, 2024 से 22 मार्च, 2024 तक जनपद के विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित होगी। जो विद्यार्थी हाईस्कूल परीक्षा देने वाले और उत्तीर्ण विद्यार्थी प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते हैं। उन्होंने आगे यह भी अवगत कराया है कि संस्था (अ) राजकीय चर्म संस्थान, आगरा में (1) लैदर टैक्नोलोजी (टैनिंग) (2) लैदर टैक्नोलोजी फुटवियर (कैड) (3) कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी० एवं (ब) राजकीय पोलीटेकनिक, मनकेडा, आगरा में (4) सिविल अभि० (5) यॉत्रिक अभि० (6) कैमीकल अभि० (रा) राजकीय पालीटेकनिक, शमशाबाद में (7) कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजी (8) योंत्रिक अभि०में प्रवेश पाया जा सकता है। कालेज में विद्यार्थियों को लाइब्रेरी, बैडमिंटन कोर्ट आदि की सुविधा उपलब्ध है। संस्था में संचालित पाठ्यकमों में शतप्रतिशत प्लेसमेंट की सुविधा के चलते अधिकाश विद्यार्थी अच्छी कंपनियों में कार्यरत हैं एवं अपनी स्वंय की इकाई स्थापित किये हुये है। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि उ०प्र०सरकार द्वारा संस्था में अध्ययनरत पात्र छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति सुविधा अनुमन्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *