आगरा, 31 दिसंबर। शीतो रियू कराते स्कूल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 12th इंटरनेशनल कराते चैंपियनशिप 2023 का आयोजन होटल रेडिसन ब्लू, फरीदाबाद में 27 दिसंबर से लेकर 30 दिसंबर तक किया गया| इस प्रतियोगिता में जापान से ग्रैंड मास्टर मिनोरू कानाज़ावा, नेपाल से राजू महाराजा, SKSI के टेक्निकल डायरेक्टर सेंसेई लाल दारदा और SKSI के चीफ इंस्ट्रक्टर सेंसेई अशोक दारदा आयोजन में उपस्थित रहे।इस प्रतियोगिता में आगरा के चयनित खिलाड़ियों को भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा गया।
आगरा से सैंट क्लेयर्स के छात्रों ने 2 गोल्ड, 2 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते और आगरा स्पोर्ट्स कराते एसोसिएशन के चेयरमैन माइकल ली को गेस्ट ऑफ ऑनर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।प्रियांशी सिंह गोयल काता एवं कुमिते में स्वर्ण पदक की विजेता रही । अरुणाश गहलोत और कौशिक सैमसन रजत पदक विजेता रहे। कौटिल्या राज, आरव सोलंकी, अलीना खान और दक्ष सिंह सिकरवार कांस्य पदक विजेता रहे। सैंट क्लियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी खिलाड़ियों को प्रिंसिपल फादर सनी कोटूर, सिस्टर लिस्सी एवं सिस्टर एनी ने सैंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में इन खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और प्रशिक्षक माइकल ली को बधाईयां दी।