* नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रथम स्थान प्राप्त करने के उद्देश्य से विद्यालयों के लिए चित्रकला, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
प्रतियोगिता में लगभग 5000 विद्यार्थियो ने भाग लेकर स्वच्छ आगरा की शपथ ली
आगरा। नगर निगम की सहयोगी संस्था संवेदना डेवलपमेंट सोसायटी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान कचरा पृथक्करण, ड्राइंग, निबंध, स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया ।
कार्यक्रम के दौरान डस्टबिन , सफाई मित्र सुरक्षा , RRR सेंटर , वेस्ट टू कम्पोस्ट, एमआरएफ सेंटर व स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित कलाकृतियां तैयार की गई । कार्यक्रम में शिरकत कर रहे शिक्षक, विद्यार्थी , नगर निगम सहयोगी संस्था आदि द्वारा स्वच्छता शपथ लेकर समस्त नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में किड्स कैंब्रेज पब्लिक स्कूल,श्रीमती भगवान देवी इंटर कॉलेज,श्री एम. एम. शेरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डी. सी. वैदिक इंटर कॉलेज , केब्रिज स्कूल ,नेशनल मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आकांक्षा सर्वोदय प्राथमिक विद्यालय आदि 20 विद्यालयों के लगभग 5000 विद्यार्थियों ने प्रतिभा कर नगरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया । इससे पूर्व स्कूल के बच्चों ने लायर्स कॉलोनी वार्ड वार्ड 34 के पानी की टंकी से सुभाष नगर तक स्वच्छता रैली निकाली।