
आगरा। *आज उपमुख्यमंत्री उ.प्र. सरकार केशव प्रसाद मौर्य की फतेहाबाद की ग्रामपंचायत पैतीखेड़ा स्थित सती माता मंदिर प्रांगण में आयोजित ‘ग्राम चौपाल’ कार्यक्रम हेतु सुचारू,अबाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए गए थे। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने कार्यक्रम के बीच में कुछ क्षण के लिए बाधित हुई विद्युत आपूर्ति की तत्काल जांच प्रचलित कर संबंधित के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने संबंधित टेंट एजेंसी को भी ब्लैक लिस्टेड करने को निर्देशित किया है*।
