कूड़ा वाहनों पर बच्चे ले जाने पर होगी सख्त कार्रवाई

Press Release उत्तर प्रदेश
नगर निगम सदन सभागार में स्वच्छता कारपोरेशन के वाहन चालकों को  प्रशिक्षण  देते जेडएसओ राजीव बालियान व अन्य।

आगरा, 28 अगस्त। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल के निर्देश पर नगर निगम सदन के सभागार में स्वच्छता कारपोरेशन के वाहन चालकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जेडएसओ राजीव बालियान ने कहा कि कूड़ा वाहनों का संचालन करने वाले चालकों का नगर की सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान है। अतः स्वच्छता के कार्य में लगे सभी वाहन चालक आने दायित्व का ईमानदारी से निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि अभी भी कई बार इस तरह की शिकायतें मिलती रहती हैं कि कूड़ा एकत्रित करने वाले कई वाहन चालक अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से निर्वहन नहीं कर रहे हैं। ऐसे वाहन चालक अब सावधान हो जाएं उन पर कार्रवाई तय है।
उन्होंने कहा कि कई वाहन चालक सुबह जब कूड़ा एकत्रित करने के लिए जाते हैं तो अपने साथ महिला कर्मचारी के अलावा बच्चों को भी ले जाते हैं। कूड़ा एकत्रिकरण के लिए वाहनों को घरों के सामने रोकते नहीं है। वाहन पर बजाई जाने वाली जिंगल वैल भी कई न बजाने की शिकायतें मिलती हैं। ऐसे वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया जाएगा। इस दौरान संवेदना डवलपमेंट सोसायटी के आशीस ने चालकों को प्रषिक्षण देते हुए बताया कि वे गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग जगह पर एकत्रित करें। वहनों में गीले व सूखे कूडे ़के लिए अलग अलग चेंबर जरुरी है। कूड़ा लेते समय चालक लोगों को प्रेरित भी करें कि गीला व सूखा कूड़ा अलग अलग चेंबर में ही डालें। इससे कूड़े के सेगरीेगेशन में दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। कूड़ा वाहनों के चेंबरों पर भी गीला व सूखा कूड़ा लिखवाएं ताकि लोग उसी हिसाब से उनमें कूड़ा डालें। वहनों के साथ महिला कर्मचारी बच्चों को कतई न लेकर चलें इससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है। अगर बड़े वाहन में कूड़ा एक स्थान से दूसरे स्थान को ले जाया जा रहा है तो उसे ढककर लेकर जाएं। इस अवसर पर स्वच्छता कारपोरेशन के प्रबंधक के के त्रिपाठी भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *