रेल प्रशासन द्वारा सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि यात्रियों की सुविधा हेतु ट्रेन संख्या 11901/11902 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–आगरा कैंट एक्सप्रेस (दैनिक) का चिरुला (CIRL) स्टेशन पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है।
यह ठहराव 01 जनवरी 2026 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा।
ठहराव का विवरण इस प्रकार है:
11901 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–आगरा कैंट एक्सप्रेस (दैनिक) का चिरूला स्टेशन पर ठहराव
आगमन/प्रस्थान समय: 16:23–16:24 बजे
11902 आगरा कैंट- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस (दैनिक) चिरूला स्टेशन पर ठहराव
आगमन/प्रस्थान समय: 11:11–11:12 बजे
