आगरा। नगर निगम सभागार में आज खुले में कूड़ा जलाना और वायु प्रदूषण कम करने विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में वर्ल्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट नई दिल्ली के साथ काम करने वाली आकाश संस्था के विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त कर खुले में कूड़ा जलाने से होने वाले नुकसान से अवगत कराया । कार्यशाला में लोहामंडी जोन के सभी 25 वार्डों के एसएफआई और सेनेटरी सुपरवाइजरों ने भाग लिया।
संस्था के विशेषज्ञों ने बताया कि खुले में कूड़ा जलाने से निकलने वाली कार्बन मोनो ऑक्साइड और सल्फर डाई ऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसें जन स्वास्थ्य को भारी नुकसान पहुंचाती है। इन गैसों के संपर्क में आने से लोग श्वसन संबंधी रोगों के साथ साथ कैंसर जैसी घातक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। इसलिए इस पर रोक लगाया जाना बहुत जरुरी है। उन्होंने कहा कि कूड़े को जलाने के बजाय उसका प्राकृतिक रुप से निस्तारण करने को प्राथमिकता दें। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने आगरा में चमड़े की कतरन का निस्तारण किस प्रकार से किया जाए आदि के विषय में विशेषज्ञों से सवाल भी पूछे। कार्यक्रम में आरडव्ल्यू आई की प्रोजेक्ट हेड कोमल,आरडव्ल्यू आई के प्रशिक्षक राहुल ने सवालों के जवाब दिये। कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिषन के प्रोजेक्ट मैनेजर के के पांडेय के अलावा जेडएसओ राजीव बालियान भीं उपस्थित रहे।
