आगरा, 2 अगस्त। आज अनूप कुमार अग्रवाल, पीसीईई/एनसी रेलवे व मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशन में उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल के मथुरा (एक्सक्लूसिव) – बाद सेक्शन (कुल 5.6 टीकेएम), तीसरी लाइन (आरवीएनएल द्वारा किया गया कार्य) के रेलवे विद्युतीकरण कार्यों का वैधानिक निरीक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इसके बाद में अधिकतम अनुभागीय गति पर स्पीड ट्रायल भी किया गया।
यह आगरा डिवीजन की मथुरा-धौलपुर मुख्य लाइन (आरवीएनएल द्वारा कार्य) की तीसरी लाइन का हिस्सा है।यह उपलब्धि रेलवे बोर्ड, जीएम एनसीआर, डीआरएम/आगरा, आरवीएनएल और उनकी टीमों के लगातार समर्थन से संभव हुआ है।
निरीक्षण के दौरान श्री एस एस मंगल/सी ई डी ई/प्रयागराज, सतेन्द्र कुमार तिवारी, जीएम आरवीएनएल एवम मंडल के अन्य अधिकारीगण धर्मेश कुमार/सीनियर डी ई ई टीआरडी, श्री रघुनाथ सिंह/ सीनियर डी ई ई/ सामान्य, आफताब अहमद/सीनियर डी एस ओ, श्री पवन कुमार जयंत/सीनियर डी ई ई/परिचालन, श्री नितिन गर्ग/ सीनियर डी ई एन-I, कुलदीप मीना सीनियर डी ओ एम/एफ एंड जी, अनिल पटेल/डी एस टी ई, स्टेशन निदेशक मथुरा एस के श्रीवास्तव, आर के बघेला/डी ई ई/टीआरडी, पी सी अग्रवाल/ए डी ई ई/टीआरडी एवम सेक्शन के सम्बन्धित सुपरवाइजर उपस्थित रहें।