स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप (एसआईजी) की टीम ने आगरा छावनी रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

Press Release उत्तर प्रदेश स्थानीय समाचार

आ गरा। छावनी रेलवे स्टेशन में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा)  प्रनव कुमार के नेतृत्व में स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप टीम के द्वारा स्टेशन के एक सिरे से दुसरे सिरे तक निरीक्षण किया | जिसके अंतर्गत स्टेशन   फ़ूड प्लाजा ,प्रतीक्षालय कक्ष ,प्लेटफॉर्म, बुकिंग ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया , रिजर्वेशन ऑफिस, पे एंड यूज शौचालय व वाटर बूथ आदि का गहन पूर्वक निरीक्षण किया। | जलपान कक्ष में  परोसे जा रहे भोजन की तैयारी प्रक्रिया के साथ साथ  उसकी गुणवत्ता की भी जांच की, ताकि यह सुनिश्चित  किया जा सके की यह स्वच्छ  है या नहीं, उसके बारे मे  दिशा-निर्देश दिए एवं जिस बिन्दुओं पर इंप्रूवमेंट की जरूरत थी , उसे नोट किया और संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। यात्री सुविधाओं के रखरखाव और उन्हें बेहतर बनाने हेतु मंडल के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर कार्यरत निरीक्षक एवं पर्यवेक्षकों को काउंसिल किया गया  व स्टेशन की साफ़ –सफाई उच्च स्तरीय बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया गया | गौरतलब है कि हर तीन माह में एसआईजी टीम द्वारा स्टेशन का निरीक्षण किया जाता है। स्टेशन में जो भी कमियां और जरूरत है उसे दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाते है । जिससे यात्रियों की सुविधायों में बढ़ोत्तरी की जा सके तथा उन्हें कम से कम असुविधायों का सामना करना पड़े |

इस निरीक्षण के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक  (इंफ्रा)   प्रनव कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजी. समन्वय  रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी मनीष मदान, मंडल इंजी. मुख्यालय जी विश्वनाथन, सहायक सुरक्षा आयुक्त मथुरा  अख्तर शमी खांन, स्टेशन निदेशक आगरा छावनी मो. अरशद सहित अन्य कर्मचारी  शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *