आगरा में राज्य अंडर-19 बैडमिंटन चैंपियनशिप का उद्घाटन केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने किया

SPORTS उत्तर प्रदेश

प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी में 29 अक्टूबर तक चलेगी चैंपियनशिप में आगरा के पंकज शर्मा और शुभम सोलंकी तीसरे राउंड में पहुंचे

आगरा 27.10.2024/ क्रिकेट हो या फिर बैडमिंटन, हर खेल में आगरा आगे है। इसी उद्देश्य से योनेक्स सनराइज पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी मेमोरियल यूपी स्टेट अंडर 19 चैंपियनशिप रविवार को शुभारंभ हुआ है। सिकंदरा स्थित प्रखर अग्रवाल मेमोरियल बैडमिंटन अकादमी में केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने चैंपियनशिप का शुभारंभ किया। यह चैंपियनशिप 29 अक्टूबर तक चलेगी।
रविवार शाम अकादमी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय पंचायती राज राज्य मंत्री ने कहा कि बैडमिंटन में आगरा का भविष्य सुनहरा है। केंद्र सरकार हर तरीके की मदद कर रही है। समारोह के विशिष्ट अतिथि चंद्र मोहन सचदेवा रहे। कैंसर सर्जन डॉ संदीप अग्रवाल, निदेशक प्रवीण अग्रवाल, निदेशक अविनाश चौधरी, लव कुमार, जिला जज महेश नौटियाल, आगरा बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शीतलानी, सचिव राहुल पालीवाल, कोषाध्यक्ष आसिफ अली, पवन मंगल, वीरेंद्र गुप्ता हरिकांत शर्मा, अमित उपाध्याय, अनुभव सक्सेना, नंदी रावत, लोकेंद्र चाहर सहित अन्य मौजूद रहे।

आगरा के पंकज शर्मा और शुभम सोलंकी तीसरे राउंड में पहुंचे। गोरखपुर के हुसैन अंसारी वह प्रयागराज के प्रशांत किशोर पहले राउंड में हुए बाहर। चैंपियनशिप में आगरा, फिरोजाबाद ,मैनपुरी ,मथुरा, इटावा ,कानपुर, लखनऊ, प्रयागराज, जौनपुर सहित 55 जिलों के 300 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं इसमें 230 पुरुष खिलाड़ी और 70 महिला खिलाड़ी शामिल है।रविवार से लेकर 29 अक्टूबर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहले दिन 156 मैच खेले गए। बालक एकल वर्ग में आगरा के सुमित चार ने बदायूं के अनंत सिंह को 30- 11 से हराया, आगरा के धैर्य गुप्ता ने अयोध्या के ओम अग्निहोत्री को 30- 14 से हराया आगरा के अंकुर प्रताप सिंह ने मथुरा के अभय यादव को 30- 14 से हराया। आगरा के शुभम सिंह ने बिजनौर के मोहम्मद शफी को 30- 29 से हराया। आगरा की पलक यादव ने मुरादाबाद की तरनजीत कौर से वाकवार प्राप्त कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *