आगरा। क्रीड़ा भारती एवं जिला टारगेटबॉल संघ आगरा के द्वारा टारगेटबॉल संघ उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वावधान में 1 से 2 जून तक आगरा के विद्या इंटरनेशनल स्कूल फाउंड्री नगर टेड़ी बगिया आगरा में प्रदेशीय टारगेटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आगामी सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो उत्तराखंड के दिनेशपुर में होनी है , उसके लिए उत्तर प्रदेश टारगेटबॉल टीम का चयन भी किया जाएगा। चयन ट्रायल ओर टीमों में अच्छा प्रदर्शन करने पर किया जाएगा। प्रतियोगिता में आगरा , अलीगढ़ , बिजनौर , लखनऊ, वाराणसी, बरेली आदि टीम प्रतिभाग कर रही हैं। प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि टारगेटबॉल संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष राजीव सोई, क्रीड़ा भारती ब्रज प्रांत संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ एवं महामंत्री डॉ रीनेश मित्तल रहेंगे। इच्छुक खिलाड़ी ट्रायल देने भी आ सकते हैं।