प्रदेशीय सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण के साथ समापन

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 15 दिसंबर। खेल निदेशालय उ०प्र० एवं उ०प्र० कुश्ती संघ के समन्वय से  प्रदेशीय सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम आगरा पर आयोजित की गयी। जिसका आज समापन एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रतियोगिता समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि  संजीव त्यागी, IPS अपर पुलिस आयुक्त एवं  सुरेश चन्द्र उपाध्याय, महासचिव उ०प्र० कुश्ती संघ को  अनिल कुमार, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी एवं श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी  ने बुके देकर स्वागत किया ।  पुष्पेन्द्र सिंह, कुश्ती प्रशिक्षक द्वारा मुख्य अतिथि को बैच लगाकर हार्दिक स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया तत्पश्चात विजेता/उपविजेता खिलाडियों को पुरस्कार वितरण किये गये। इस अवसर पर  पत्रकार एवं अधिवक्ता एमडी खान,  सचिव जिला कुश्ती संघ नेत्रपाल सिंह ,   अध्यक्ष मास्टर हाकी राजीव सोई , योगेश कुमार वर्मा, श्रीमती सुमन सिंह,  हेमन्त भारद्वाज, आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन हरदीप सिंह, पावरलिफ्टिंग प्रशिक्षक द्वारा किया गया।

प्रदेशीय सबजूनियर बालक कुश्ती प्रतियोगिता 16 मण्डलों से लगभग 250 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। फ्रीस्टाइल में  45 किग्रा में मेरठ के वंश ने स्वर्ण पदक जीता। 48 किग्रा में जिलाजीत ने 51 में बलराम यादव ने, 55 में इरफानन ने स्वर्ण पदक जीता। 60 किग्रा में महेश ने,65 में विशाल तोमर ने, 71 में आशीष यादव ने, 80 में नितेश कुमार ने,92 में साजन पाल ने, 110 में निखिल मिश्रा ने स्वर्ण जीता। ग्रीको रोमन कुश्ती में 45 किग्रा में अजयवीर ने, 48 में प्रिंस यादव ने, 51 में अमित .ादव ने, 55 में अवधेश यादव ने स्वर्णपदक जीता। 60 में चेतन चौहान, 65 में अर्जुन प्रधान, 71 में सामी हुसैन, 80 में श्रीयांश शुक्ला, 92 में साक्ष्य, 110 किग्रा में आशुतोष यादव ने स्वर्म पदक जीता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *