उ.प्र. राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा “भूकम्प एवं अग्नि सुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज“ का आयोजन 20 सितम्बर को

Press Release उत्तर प्रदेश

आगरा-19.09.2024/अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्रीमती शुभांगी शुक्ला ने अवगत कराया है कि अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा उ.प्र. राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण द्वारा “भूकम्प एवं अग्निसुरक्षा पर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज“ का आयोजन/संचालन कराये जाने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देशों के क्रम में दिनांक 20-09-2024 को ैSchool Evacuation Drill (Earthquake Scenario) के तहत हॉलमैन इण्टर कॉलेज, आगरा में प्रातः 10ः30 बजे से 11 बजे तक मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा, जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। इसी प्रकार मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देशन में Fire Fighting Drill (Fire Scenario- High Rise Building) के तहत होटल ताज व्यू, फतेहाबाद, आगरा में प्रातः 11 बजे से 11ः45 बजे तक, मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में Establishment of Field Hospital के तहत जिला अस्पताल, आगरा में प्रातः 11ः45 बजे से अपरान्ह्12ः15 बजे तक तथा सहायक निदेशक, कारखाना, आगरा के निर्देशन में On-Site Response at MAH Unit के तहत मेसर्स इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड, लि० एत्मादपुर आगरा में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *