आगरा। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं यूपी फुटबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रदेशस्तरीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता आगरा में 21 से 28 सितंबर तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता की आगरा मण्डल टीम हेतु जिला स्तरीय ट्रायल 15 सितंबर को अपराह्न दो बजे से एवं मण्डलीय चयन ट्रायल 16 सितंबर को अपराह्न दो बजे से एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम्, आगरा में कराये जायेंगे।
प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता के प्रतिभागी खिलाड़ी की जन्मतिथि 01.01.2010 से 31 दिसम्बर 2025 के माध्य होनी चाहिए। 1-नगर निगम के जन्म एवं मृत्यु रजिस्टार द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र जिस पर संबन्धित डीएफए जेडएफए के मानद सचिव द्वारा हस्ताक्षर किया हो 2 खिलाड़ियों के लिए सीआरएफ पर पंजीकरण अनिवार्य है। ३-सभी प्रमाण पत्र मूल रूप में एक फोटो कॉपी (स्व-प्रमाणित) के साथ जमा करने होगें। सत्यापन के बाद मूल प्रमाण पत्र टीम मेनेजर को वापस कर दिए जाएगें। पात्रता प्रपत्र की दो प्रतियां संबंधित जिला सचिदों द्वारा विधिवत सत्यापित प्रमाण पत्रों की प्रति और खिलाड़ियों की फोटो. मुहर सहित जमा करनी होगी।
जनपद के समस्त स्कूल/कालेज की प्राचार्य/प्रधानाचार्य से अपील की जाती है कि यह अपने स्कूल/कालेज के उक्त खेल में बालिका खिलाड़ियों को शारीरिक शिक्षक के साथ निर्धारित समय पर एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर भेजने की कृपा करें। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु बालिका खिलाड़ियों की प्रविष्टि निःशुल्क है। चयन ट्रायल्स से सम्बन्धित अधिक जानकारी बिल्लू, चौहान अध्यक्ष जिला फुटबाल संघ आगरा के मो0न0-9837009999 पर प्राप्त कर सकते हैं।