आगरा, 15 अक्टूबर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में प्रदेशीय महिला एवं पुरुष जिमनास्टिक प्रतियोगिता 16 से 18 अक्टूबर तक एकलव्य स्टेडियम में होगी। जिसका उद्घाटन सोमवार को सुबह 11 बजे पुलिस अपर महानिदेशक श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा किया जाएगा। आरएसओ सुनील चंद जोशी ने खेल प्रेमियों से उद्घाटन समारोह में उपस्थित होने की अपील की है।