प्रदेश सरकार ’एक जिला एक विश्वविद्यालय’ पर कर रही है फोकस

Press Release उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का किया गया शुभारंभ
आगरा.27.10.2024/ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय, वाराणसी से संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारंभ एवं 69,195 विद्यार्थियों को रू0 586 लाख की छात्रवृत्ति का संवितरण किया गया। जिसमें प्रदेश में संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों, महाविद्यालयों, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में अध्ययन करने वाले छात्र-छात्रओं हेतु लागू संशोधित संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का शुभारम्भ आज मुख्यमंत्री  के कर कमलों द्वारा सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जनपद के राजकीय इण्टर कालेज के सभागार में उपस्थित गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों व छात्रों द्वारा देखा और सुना गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला अध्यक्ष भाजपा गिर्राज सिंह कुशवाहा  उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि उत्तर प्रदेश को क्वॉलिटी एजुकेशन के आधुनिक हब के तौर पर विकसित करने की दिशा में नई उच्च शिक्षा प्रोत्साहन नीति-2024 को कैबिनेट की स्वीकृति मिल चुकी है। प्रदेश सरकार द्वारा  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  के निर्देशन में प्रदेश में ’एक जिला एक विश्वविद्यालय’ के लक्ष्य को पूरा करने पर फोकस किया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए लखनऊ समेत प्रदेश के छह जिलों में ’स्पेशल एजुकेशन जोन’ विकसित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसमें लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, आगरा, गौतम बुद्ध नगर व बुंदेलखंड शामिल हैं। मुख्य अतिथि द्वारा उपस्थिति छात्र/छात्रओं को सरकार द्वारा शुभारम्भ किये गये संस्कृत छात्रवृत्ति योजना से लाभ प्रदान किये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मानवेन्द्र सिंह द्वारा मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मा0 जिला अध्यक्ष भाजपा  गिर्राज सिंह कुशवाहा, जिला विकास अधिकारी श्री राकेश रंजन, संयुक्त शिक्षा निदेशक  मनोज गिरी एवं  वीरेंद्र सिंह द्वारा छात्रों को छात्रवृत्ति के चैक वितरित किए गये। कार्यक्रम का संचालन  बीडी पाराशर ने किया। स्वागत उद्बोधन जिला विद्यालय निरीक्षक बालिका शिक्षा विश्व प्रताप सिंह द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम के अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक मानवेंद्र सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
उक्त अवसर पर प्राचार्य संस्कृत महाविद्यालय आगरा डा. हरि गोपाल शर्मा, प्रधानाध्यापिका एकता वार्ष्णेय, प्राचार्य संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कमतरी बाह संतोष शर्मा,  संजीव यादव, डा. निखिल जैन, डा. रीनेश मित्तल, अंकुश अग्रवाल,  मोहित अरोड़ा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *