
टाईब्रेकर तक खिंचे सेमीफाइनल में आगरा की टीम 3-1 से हारी
आगरा, 27 सितंबर। खेल निदेशालय, उ०प्र० एवं उत्तर-प्रदेश फुटवाल संघ के संयुक्त तत्वावधान में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, आगरा एवं जिला फुटबाल संघ, आगरा के समन्वय से दि० 21-09-2025 से 28-09-2025 तक प्रदेशीय समन्वय जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम आगरा में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रदेश से 18 मण्डलों की टीमें में कुल 288 महिला खिलाड़ी प्रतिभाग कर रही है।
इस प्रतियोगिता में आज पहला सेमीफायनल मैच वाराणसी मण्डल बनाम अलीगढ़ मण्डल के मध्य खेला गया जिसमें वाराणसी मण्डल की टीम 8-0 से विजयी रहीं। वाराणसी की ओर से अंजली पटेल एवं कोमल ने 03-03 तथा मानसी एवं नीतू यादव ने 1-1 गोल कर अपनी टीम को विजयश्री दिलाई। आज का दूसरा सेमीफायनल मैच मेजबान आगरा तथा आजमगढ़ के मध्य खेला गया, जिसमें मैच समाप्ति तक दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपनी-अपनी टीमों को गोल से बचाये रखा। मैच अवधि पूर्ण होने पर मैच का निर्णय टाई ब्रेकर से किया गया, जिसमें आजमगढ़ ने पैनल्टी किक के माध्यम से 03 गोल किये वहीं आगरा की टीम मात्र 01 गोल तक सिमट गई। इस प्रकार आजमगढ़ की टीम 3-1 से विजयी घोषित हुई।
कल प्रतियोगिता का फायनल मैच वाराणसी मण्डल तथा आजमगढ़ मण्डल के मध्य अपरान्ह 3.00 बजे से खेला जायेगा। प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों, निर्णायकों को मुख्य अतिथि डा० मंजू भदौरिया, अध्यक्षा, जिला पंचायत आगरा द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
मैच कमिश्नर-अजीत सिंह- (कानपुर)
चयनकर्ता में-सुरेन्द्र सिंह (बिल्लू चौहान) (आगरा), दलवीर सिंह (मथुरा),
पवन सिंह जादौन (अलीगढ़)
निर्णायकों की भूमिका में-1-मेहरूददीन-गाजीपुर, 2- अजय यादव-वाराणसी, 3-कु० कल्पना कुमारी चन्दौली, 4-कु० शालिनी यादव-वाराणसी, 5- दीपेन्द्र यादव-आगरा, 6- देवजीत सिंह-कानपुर, 7-सुश्री रेनू कम्बोज-मुरादाबाद, 8-श्री रजाउल्ला-चन्दोली, 9- अजगर अली-चन्दोली, 10 सुश्री सपना झा-कानपुर, 11-सुश्री राजकुमारी दिवाकर-मुरादाबाद, 12- मनोहर सिंह चाहर-आगरा।