आगरा, 27 दिसंबर। प्रदेशीय फाइव-ए-साइड हाकी प्रतियोगिता का फाइनल बुधवार को आज एकलव्य स्टेडियम में सायंकाल 3.20 बजे से होगा। यह जानकारी आयोजन सचिव संजय गौतम ने दी। खिताबी मुकाबला लखनऊ और मेरठ की टीम के मध्य खेला जाएगा। इसके बाद ही समापन और पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया जाएगा।