आगरा, 21 दिसंबर। प्रदेशीय फाइव ए- साइड हॉकी चैंपियनशिप एकलव्य स्टेडियम में 22 दिसंबर से 27 दिसंबर तक शुरू होने जा रही है । आयोजन सचिव संजय गौतम द्वारा प्रतियोगिता के लिये व्यापक तैयारियां की गयी हैं। स्टेडियम के एस्ट्रोटर्फ मैदान को काफी सजाया गया है। वहां देश के हाकी सितारों के बड़े-बड़े फोटो लगाये गये हैं। इनके साथ ही उप्र के खेल निदेशक एवं भारतीय हाकी टीम के मुख्य चयनकर्ता आर पी सिंह, जगबीर सिंह, एम पी सिंह आदि के फोटो लगाये गये हैं। श्री गौतम ने हाकी प्रेमियों से अपील की है कि वे हाकी मैचों का आनंद उठायें।