राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु जिमनास्टिक का प्रदेशीय शिविर आगरा के एकलव्य स्टेडियम में शुरू

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा।  69 वीं राष्ट्रीय विद्यालय जिमनास्टिक प्रतियोगिता जो कि कोलकाता में 15जनवरी से आयोजित आयोजित होगी। उसके लिए उत्तर प्रदेश की माध्यमिक विद्यालयों की जिमनास्टिक टीम के प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ एकलव्य स्टे़डियम आगरा में मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ मुकेश अग्रवाल ने मां सरस्वती के मूर्ति के समक्ष दीप प्रजलन कर एवं माल्यार्पण कर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
डॉ मुकेश अग्रवाल ने खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत के साथ अनुशासन में रहते हुए अच्छी तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कहा । राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल लाने के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रदेश भर से 40 खिलाड़ी बालक बालिका वर्ग जिसमें गोरखपुर मंडल, गोरखपुर स्पोर्ट्स कॉलेज, सहारनपुर इलाहाबाद आगरा मंडल आदि के खिलाड़ी प्रतिभाग़ कर रहे हैं। शिविर प्रशिक्षण की जिम्मेदारी डिप्टी स्पोर्ट्स ऑफिसर जिमनास्टिक प्रशिक्षक राजेश यादव ,रामप्रवेश दुबे ,जावेद, करीना, आदि को दी गई। इस अवसर पर डॉ एस के सिंह , डॉ. अनिल वशिष्ठ ने संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल का बुके प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर कुलदीप जैन,मंडलीय कीड़ा सचिव अनिल कुमार ,जनपद क्रीड़ा सचिव डॉक्टर रीनेश मित्तल, वीरेंद्र वर्मा ,संजय नेहरू, के पी सिंह, संदीप कुमार ,पंकज कुमार आदि उपस्थित थे। छात्र खिलाड़ियों की रहने की व्यवस्था बैपटिस्ट हायर सेकेंडरी स्कूल साईं का तकिया और बालिकाओं के ठहरने की व्यवस्था गोपीचंद शिवहरे गर्ल्स इंटर कॉलेज में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *