आगरा, 27 अप्रैल। जनपद आगरा में “राजकीय कृषि फार्म हाउस सींगना में आलू के बीज की बेकदरी” एवं अनियमितता की जांच के लिये संयुक्त निदेशक औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र, बस्ती बी० पी० राम गुपचुप जांचकर वापस लौट गये। किसान नेता श्याम सिंह चाहर को उनके आने की खबर तब लगी, जब तक वे जाच कर वापस लौट गये।इस पर उन्होंने आपत्ति जतायी है। श्री चाहर का कहना है कि शिकायतकर्ताओं का पक्ष भी तो जांच में शामिल करना चाहिये था।
पता चला है कि पहले तो जांच अधिकारी ने किसान नेताओं सेफोन पर कहा था कि वे रविवार औरसोमवारको जांच के लिये आगरा में रहेंगे। लेकिन अब वे शनिवार शाम को ही आगरा आए। सींगना जाकर जांच पड़ताल की। शिकायतकर्ता किसान नेताओं को नहीं बुलाया गया। रविवार को सुबह ही वे लखनऊ के लिये प्रस्थान कर गये। शिकायत श्याम सिंह चाहर पुत्र स्व. जुगेन्द्र सिंह एवं लक्ष्मी नरायन बघेल पुत्र स्व. बाँके लाल जनपद आगरा के पत्र दिनांक 22 अप्रैल, 2025 द्वारा सींगना फार्म में आलू खुदाई में घोटाले का उल्लेख करते हुए प्रकरण की जांच कराये जाने का अनुरोध किया गया था। जिस पर उद्यान निदेशक ने जांच के आदेश दिये थे। वहीं दो अपर नगर मजिस्ट्रेट भी अलग-अलग इसी मामले की जांच कर रहे हैं। लखनऊ स्तर से करायी जा रही यह तीसरी जांच है।
