रामगढ़ स्टेशन पर गाड़ी संख्या- 12403/20403 प्रयागराज-लालगढ़ जंक्शन और 12404/20404 लालगढ़ जंक्शन- प्रयागराज एक्सप्रेस के ठहराव का शुभारम्भ

Press Release दिल्ली/ NCR

आगरा, 16 जनवरी। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्ग दर्शन में आगरा मंडल अपने सभी सम्मानित रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में निरन्तर तत्पर है। इसी क्रम में क्षेत्र की जनता को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आज गाड़ी संख्या- 12403/20403 व 12404/20404 प्रयागराज-लालगढ़ जंक्शन- प्रयागराज का रामगढ़ स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ विधायक रामगढ़ सुखवंत सिंह व अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार द्वारा रामगढ़ रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया । गाड़ी सं.- 12403/20403 रामगढ़ स्टेशन पर आगमन 08.38 तथा प्रस्थान 08.40 तथा गाड़ी सं.12404/20404 लालगढ़ जंक्शन प्रयागराज एक्सप्रेस रामगढ़ स्टेशन पर आगमन 18.08 तथा प्रस्थान 18.10 पर होगा | जनप्रतिनिधी, यात्रियों की माँग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा इस ठहराव को दिया गया है । ट्रेन के रामगढ़ स्टेशन पर आगमन पर ट्रेन व ट्रेन के लोको पायलट का भी फूलों के हार से स्वागत किया।
प्रयागराज लालगढ़ जंक्शन एक्सप्रेस के रामगढ़ स्टेशन पर ठहराव के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्रा प्रनव कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक  अमित आनन्द,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधन फ्रेट/जीएसयू कुलदीप मीना, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर सामान्य रघुनाथ सिंह , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम विवेक कुमार बजाज, मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर अनिल कुमार पटेल, मंडल वाणिज्य प्रबंधक  बीएस चौहान, मंडल परिचालन प्रबंधन कु.प्रशस्ति श्रीवास्तव, मंडल यांत्रिक इंजीनियर  बी.एस कोहली, स्टेशन निदेशक मथुरा एनपी सिंह, सांसद प्रतिनिधि, जेडआरयूसीसी सदस्य,  डीआरयूसीसी सदस्य, एसआरयूसीसी सदस्य, रेलवे अधिकारी व रेलवे कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *