आगरा, 4 मार्च | आगरा मंडल अपने सभी सम्मानित रेल उपयोगकर्ताओं की सेवा में निरन्तर तत्पर है। इसी क्रम में क्षेत्र की जनता को अधिक सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से आज दिनांक 04.03.2024 से गाड़ी संख्या- 01913/01914 आगरा फोर्ट-एटा-आगरा फोर्ट स्पेशल के कुबेरपुर स्टेशन पर ठहराव का शुभारम्भ प्रो. एस.पी. सिंह बघेल,
राज्यमंत्री, भारत सरकार , डॉ. धर्मपाल सिंह विधायक, एत्मादपुर व अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी वीरेंद्र वर्मा द्वारा कुबेरपुर रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 01913/01914 आगरा फोर्ट-एटा-आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया | गाड़ी सं.- 01913 आगरा फोर्ट-एटा स्पेशल (प्रतिदिन) कुबेरपुर स्टेशन पर आगमन 17.54 तथा प्रस्थान 17.55 पर होगा| तथा गाड़ी सं. 01914 एटा-आगरा फोर्ट स्पेशल (प्रतिदिन) कुबेरपुर स्टेशन पर आगमन 09.17 तथा प्रस्थान 09.18 पर होगा | जनप्रतिनिधी, यात्रियों की माँग को देखते हुए रेल प्रशासन द्वारा इस ठहराव को दिया गया है । ट्रेन के कुबेरपुर स्टेशन पर आगमन पर ट्रेन व ट्रेन के लोको पायलट का भी फूलों के हार से स्वागत किया। आगरा फोर्ट- एटा स्पेशल के ठहराव के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक ओपी वीरेंद्र वर्मा के साथ रेलवे अधिकारी ,जेडआरयूसीसी,
डीआरयूसीसी,एसआरयूसीसी सदस्य, रेलवे कर्मचारी एवं क्षेत्रीय जनता, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे |
