आगरा, 6 अगस्त। जनपदीय माध्यमिक विद्यालय टेबिल टेनिस (बालिका वर्ग) अण्डर 14, 17, 19 स्टेडियम में संपन्न हुई। जिसमें – अण्डर -14- सेन्ट जोसफ विजेता रामस्वरूप उपविजेता। – अण्डर-17- गोपीचंद शिवहरे – विजेता, सेंट जोसफ उपविजेता। अण्डर-19-रत्नमुनि विजेता, सेन्ट जोसफ उपविजेता ।
इसका संयोजक कालेज, बजीर पुरारोड स्थित सेंट जोसफ कन्या इंटर कालेज रहा। विद्यालय की तरफ से सिस्टर पाशा जी, जोसफिन थॉमस, मधुबाला अग्रवाल, कुसुम सहाय मोनिका वर्मा, हिमान्शु शर्मा तथा एलिजाबेथ, शालिनी मैडम रहीं।रामस्वरूप स्कूल से- श्रीमती पूनम सिंह, श्रीमती संध्या, रतन मुनि स्कूल से श्रीमती सरोज, सुमन गोपीचन्द शिवहरे से – निकिता माहेश्वरी रहीं। इस अवसर पर रीनेश मित्तल, अनिल कुमार, पंकज शर्मा, शाहतोष गौतम ,संजय नेहरू तथा के. पी सिंह, रविप्रकाश तथा सुनील मैसी। )