आगरा। जोन मिलटन द्वारा आयोजित नप्सा बास्केटबॉल प्रतियोगिता मे 10 बालक वर्ग और 9 बालिका वर्ग की टीम ने प्रतिभाग किया। दोनों ही वर्गों मे सेंट कॉनरेड की टीम ने जॉन मिलटन पब्लिक स्कूल को हरा कर ख़िताब पर कब्जा किया । प्रथम स्थान बालक वर्ग सेंट सेंट कॉनरेड, द्वितीय स्थान जॉन मिल्टन, तृतीय स्थान शिवालिक केमब्रिज और बालिका वर्ग मे सेंट कॉनरेड प्रथम, द्वितीय जॉन मिल्टन, शिवालिक केमब्रिज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस दौरान जॉन मिल्टन के संस्थापक विनोद बंसल, सेंट कॉनरेड के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, उपप्रधानाचार्य फादर निरंजन, फादर पौलुस, नप्सा ट्रेसरार मोहित बंसल, विशाल बंसल आदि उपस्थित थे।
