सेंट कानरेड, पीटर्स और क्राइस्ट द किंग के खिलाड़ी सीआईएससीइ की राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 19 सितंबर। सेंट कानरेड् इंटर कॉलेज, सेंट पीटर्स कॉलेज और क्राइस्ट द किंग के बालक करेंंगे सीआईएससीइ की राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग। सेंट कानरेड के हरेंद्र शर्मा को कोच और सेंट पीटर्स के निनाद मार्श मिल्टन को उत्तर प्रदेश टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया। प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने बताया कि 20 से 22 सितंबर तक नॉएडा मे आयोजित होने वाली सीआईएससीइ प्रतियोगिता के बाद सीआईएससीइ की राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ताजनगरी के सेंट कानरेड इंटर कॉलेज के बालक अमियतुश सहाय, गर्वित सिंह (u-19) की टीम, प्रिंस गुर्जर (u-17), शौर्यवर्धन शर्मा (u-14) का चयन उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड की टीम मे चयन किया गया है प्रार्थना सभा के दौरान स्कूल प्रबंधन द्वारा चयनित बालको को माला पहनकर सम्मानित किया। इसी प्रतियोगिता में सेंट पीटर्स के अंश सिंघल (u-17), क्राइस्ट द किंग के कौशल चौधरी (u-17 )टीम मे टीम मे खेलेंंगे उत्तर प्रदेश टीम के कोच सेंट कानरेड के हरेंद्र शर्मा और सेंट पीटर्स के निनाद मार्श मिल्टन को मैनेजर बनाया गया है इनके चयन पर सेंट कानरेड के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, सेंट पीटर्स के प्रधानाचार्य फादर एलविन पिंटो ( आगरा जोन कोऑर्डिनेटर ), क्राइस्ट द किंग के प्रधानाचार्या फादर पीटर पारखे,फादर पौलुस, फादर निरंजन,डॉ हरि सिंह, डॉ .रीनेश मित्तल ,कौशलेन्द्र सिंह, चौहान, यमन दरलामी,धीरज सिंह,प्रतिश मसीह, रूपाली शर्मा, अर्जुन कुमार, शैलेश खेस, एमली, चार्ल्स आदि ने बधाई दी एवं शुभकामनायें दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *