आगरा, 17 अक्टूबर। सेंट पीटर्स कॉलेज आगरा में भाषोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के 13 स्कूलों ने प्रतिभाग किया। इनमें सेंट कानरेड इंटर कॉलेज ओवर ऑल चैम्पियन बना।
विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने बच्चों की इस उपलब्धि के लिए सराहना करते हुए निरंतर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया । भासोत्सव में कुल 6 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें से पांच प्रतियोगिताओं में सेंट कानरेड इंटर कॉलेज ने पुरस्कार प्राप्त किए।
कहानी लेखन- प्रथम पुरस्कार
नृत्य प्रतियोगिता- प्रथम पुरस्कार
माइम- तृतीय पुरस्कार
सुर संगम – तृतीय पुरस्कार
शुद्ध अशुद्ध शब्दावली- तृतीय पुरस्कार
बच्चों को सम्मानित करने में प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो, फादर पोलूश फादर निरंजन आदि उपस्थित थे।