आगरा, 21 नवंबर। ऑल इंडिया शोतो काई कराते चैंपियनशिप 8th रॉयल चैलेंजर्स कप का आयोजन GLA यूनिवर्सिटी, वृन्दावन मथुरा में संपन्न हुआ जिसमें सेंट क्लेयर्स के छात्रों ने भाग लिया। इस आयोजन के विजेता छात्रों को प्रिंसिपल फादर सनी कोतूर, सिस्टर एनी और सिस्टर जिंसी ने बच्चों को मेडल और सर्टिफिकेट वितरण कर सम्मानित किया और बच्चो के भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
विद्यार्थियों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए 26 पदक जीते , जिसमें 3 गोल्ड, 6 सिल्वर और 17 ब्रोंज़ पदक रहे। एवम “बेस्ट टीम” 🏆 ट्रॉफी भी अपने नाम किया।
गोल्ड पदक विजेता–
अनुज्ञा श्रीवास्तव,
मायरा कटारमल और
अद्विता शंकवार
सिल्वर पदक विजेता–
प्रियांशी गोयल,
अलीना खान, माहिर हस्तीर,
मृदु काला, अरुणांश गहलोत और अंश यादव।
ब्रोंज़ पदक विजेता–
वैभव शाक्या, दक्ष सिकरवार, आरव सोलंकी, दिव्यांशी,
विनीत गुप्ता, रशिक यादव, मोहम्मद आहिल खान,
कौशिक सैमसन, एकांश गर्ग, खायांश राजपूत, अमोही पुठिया, अयांश गोयल, आयूष तेहरिया, अयांश यादव और रेयांश सिंह।
काटा में ब्रोंज़ पदक विजेता –
प्रियांशी सिंह गोयल और
आरव सोलंकी।