आगरा, 20 फरवरी। सहारनपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश स्टेट सब जूनियर बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा देवांशी सिंह चौहान ने (55to58kg वेट कैटेगरी ) गोल्ड मेडल जीत दर्ज कर के आगरा डिस्ट्रिक्ट का नाम रोशन किया।
सेंट क्लेयर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल फादर सनी कोतूर ने देवांशी सिंह चौहान को स्कूल में मेडल पहनाकर सम्मानित किया और भविष्य में नेशनल में गोल्ड मेडल जीत ने की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कराटे कोच माईकल ली ने भी हार्दिक बधाई देते हुए बताया कि देवांशी कक्षा आठ की छात्रा है और भविष्य में भारत का नाम रोशन करेंगी।