
आगरा। प्राचीन अखिलेश्वर महादेव मंदिर, वी.आई.पी. रोड, सराय ख्वाजा, खैरिया मोड़, आगरा में इस वर्ष भव्य एवं आध्यात्मिक वातावरण में श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 12 दिसंबर से किया जा रहा है। आयोजनकर्ता प्रेम देवी द्वारा बड़ी श्रद्धा और पूर्ण भक्तिभाव के साथ यह आयोजन कराया जा रहा है। 12 दिसंबर को सुबह 9 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएँ और श्रद्धालु सहभागिता करेंगे।
कथा प्रत्येक दिन दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक श्रद्धापूर्वक वाचन की जाएगी। इस सप्ताहिक कथा का समापन 18 दिसंबर को पूर्ण धार्मिक विधि-विधान से किया जाएगा। वहीं पूर्णाहुति एवं भंडारा 19 दिसंबर को होगा। जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।
इस दिव्य कथा का वाचन प्रसिद्ध व्यास पंडित कपिल देव शास्त्री (ग्वालियर वालों ) द्वारा किया जाएगा। जो अपनी मधुर वाणी और प्रखर प्रवचन शैली के लिए विशेष रूप से लोकप्रिय हैं। आयोजन में प्राचीन अखिलेश्वर महादेव मंदिर प्रबंधन युवा समिति का विशेष सहयोग रहेगा। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है, जिससे श्रद्धालु भक्तों में आध्यात्मिक उत्साह देखने को मिल रहा है । आयोजन समिति ने सभी धर्मप्रेमी जनता से इस पावन कथा में सम्मिलित होकर पुण्य लाभ अर्जित करने की अपील की है।
