
आगरा, 18/07/2025। बल्केश्वर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चालिया महोत्सव के प्रथम दिन का आयोजन बड़े ही धार्मिक उल्लास और सांस्कृतिक रंगों के साथ संपन्न हुआ। पूरे मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण के बीच सिंधी समाज की बहनों और बेटियों ने पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर समां बाँध दिया। विधिपूर्वक पूजा-अर्चना हुई और भगवान झूलेलाल का आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंधी पंचायत के अध्यक्ष राजू खेमानी ने की, संपूर्ण आयोजन की व्यवस्था एवं संचालन खेमचंद तेजानी ने पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ संभाला। इस भव्य आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में पधारे सुशील नोतनानी ने भगवान झूलेलाल को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और अधिक बढ़ा दिया।
कार्यक्रम में समाज की कई प्रमुख महिलाओं और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया, जिनमें मुख्य रूप से —
शोभा देवी, कंचन, भाविका, लक्ष्मी, पूनम, सविता, वर्षा देवी, दिव्या रानी , मासी, मीनाक्षी, मधु मखीजा, आशा मखीजा, वंदना तेजानी शामिल रहीं। साथ ही पुरुष वर्ग से — रमेश खोरेजा, संजय लालवानी, सतराम दास, आशीष खत्री, मोहन गोस्वामी आदि की सक्रिय भागीदारी रही।
यह आयोजन न केवल धार्मिक परंपरा का निर्वहन था, बल्कि सिंधी समाज की सांस्कृतिक एकता, सामाजिक समर्पण और सामूहिक शक्ति का भी प्रतीक बनकर उभरा, चालिया महोत्सव 40 दिन तक निरंतर चलेगा, जिसमें उपवास, भजन-कीर्तन और पूजा-अर्चना के माध्यम से भक्तजन अपने ईष्टदेव झूलेलाल से मनोकामनाएँ पूर्ण करने की प्रार्थना करते रहेंगे।
