आगरा। श्री भागवत पुराण कथा एवं यज्ञ का कार्यक्रम ग्राम रामनगर पिनानी अकोला में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें परीक्षित चौधरी हरपाल सिंह की चाची श्रीमती राम वती देवी व जगन सिंह चाहर बने हैं। कथावाचक ओमप्रकाश शास्त्री ने व्यास गद्दी पर विराजमान होकर छठवें दिवस में महारास, कृष्ण रुक्मणी का विवाह,भगवान कृष्ण द्वारा कंस वध की रोचक कथा सुना कर सभी श्रोता एवं भक्तजनों का मन मोह लिया। कथा का समय दोपहर 12:00 बजे से 5:30 तक रहता है । मंगलवार को सातवां अंतिम दिवस मे कृष्ण सुदामा मित्रता की कथा, तथा परीक्षित के मोक्ष की कथा सुनाई जाएगी जो श्री भागवत कथा का समापन दिवस है । 4 जून को भंडारे का कार्यक्रम रखा गया है जिसमें प्रसाद वितरण किया जाएगा ।आज कार्यक्रम में सर्व श्री सुशील चाहर , शैलेश चाहर, गजेंद्र सिंह भगत जी, जयदेव सिंह ठेकेदार, भूदेव सिंह नेताजी, सत्यदेव सिंह, हरपाल सिंह चाहर प्रधानाचार्य, नरेंद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह, बबली प्रधान , अभय, उदय आर्मी, राम लखन, निवास आर्मी मुकेश राम नरेश एवं समस्त चाहर परिवार एवं सभी ग्रामवासी उपस्थित रहे।
