आगरा, 30 दिसंबर। आगरा वनस्थली विद्यालय में आयोजित श्री पूरनचंद मित्तल मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन सभी प्रतियोगिताएं कक्षा 1 से 4 तक के छात्रों के बीच आयोजित की गईं। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. रीनेश मित्तल (पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम को विशेष बनाया। उन्होंने फीता काटकर एवं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को खेलों के महत्व और अनुशासन का मूल्य समझाया।
डॉ. रीनेश मित्तल ने कहा: “खेल जीवन में अनुशासन, आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता विकसित करते हैं। ये आयोजनों छात्रों को अपनी क्षमता पहचानने का अवसर देते हैं।”
तीसरे दिन की प्रमुख प्रतियोगिताएं और विजेता: फ्रॉग रेस में 1. अभिनव, 2. नवनीत, 3. गौरांश, गुंजन, आराध्या, अनिका जैन विजेता बने।
सिंपल रेस में 1. वंश , 2. आलोक, 3. अनंत , बालिकाओं में 1. मेहक, 2. सौम्या, 3. अवनी।
बैलून रेस में 1. साहिल, 2. अर्नव, 3. राज , बालिकाओं में 1. अवनी, 2. निधि
ग्लास बैलेंस रेस में 1. वीर, 2. वेदांश, 3. सुमित, बालिकाओं में 1. वैष्णवी, 2. निविशा, 3. आरोही
श्री वीरेंद्र मित्तल (चेयरमैन, MIGFRE):
“खेल आयोजन छात्रों को उनकी असली प्रतिभा दिखाने का मंच प्रदान करता है।”
श्री मनीष मित्तल (डायरेक्टर):
“खेल शिक्षा का अभिन्न अंग हैं। ये न केवल शारीरिक विकास को बढ़ावा देते हैं बल्कि मानसिक मजबूती और टीम भावना का भी निर्माण करते हैं।”
श्रीमती रीना जालान (को-चेयरमैन):
“ऐसे आयोजन छात्रों के आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देते हैं।”
डॉ. स्वाति चंद्रा (को-डायरेक्टर):
“स्पोर्ट्स मीट छात्रों के भीतर प्रतिस्पर्धा और आत्मनिर्भरता का भाव विकसित करती है।”
तीसरे दिन की प्रतियोगिताओं के साथ यह स्पोर्ट्स मीट कक्षा 1 से कम 4 तक के छात्रों के जोश और ऊर्जा का साक्षी बना। विद्यालय के शिक्षकों और आयोजन समिति के प्रयासों ने इसे सफल और यादगार बना दिया।