मुंबई। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में जैसे ही न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट गिरा। भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। भारतीय क्रिकेट टीम विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में पहुंच गयी। इस खुशी में खेलप्रेमियों ने दीवाली की दौज वाले दिन असली दीवाली मनायी। पूरे देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने पटाखे चलाकर तथा मिष्ठान वितरण कर असली दीवाली मनायी। भारत की इस जीत के असली हीरो शतकवीर विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के साथ ही मो. शमी रहे। इनकी बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर खिताबी दौर में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल मैच में भारत ने पहले खेलते हुए चार विकेट खोकर 397 रन बनाये थे। जिसमें विरोट कोहली के 117 रन और श्रेयस अय्यर के 105 रनों की शानदार पारी शामिल है। न्यूजीलैंड की टीम 327 रन ही बना सकी। भारत की इस जीत के हीरो मो. शमी भी रहे। जिन्होंने न्यूजीलैंड की पारी को तहस-नहस कर दिया।