सेट कानरेड इण्टर कालेज के स्पोर्ट्स डे पर बच्चों ने दिखायी प्रतिभा

SPORTS उत्तर प्रदेश

आगरा, 12 नवंबर। सेंट कॉनरेड इंटर कालेज में आज 35 वां जूनियर वार्षिक स्पोर्टस हे मनाया गया । प्रधानाचार्य फादर रंजीप टोप्पो ने बताया कि समारोह के विशिष्ट अतिथि फादर पौल मसीह ( प्रधानाचार्य सेंड फीडलिस कॉलेज लखनऊ) , प्रनव सुधाकर (सीनियर मैनेजर मलीनेशनल कम्पनी, और मुख्य अतिथि क्रोसवो शूटिंग चौम्पयन हिना विज थीं। इस कार्यक्रम की शुरुआत ईश बन्दना से हुई। प्रोग्राम की थीम पराक्रम के ऊपर रंगारंग प्रस्तुति हुई ।उसके बाद विभिन्न प्रकार की दौड़ का आयोजन किया गया ।जैसे कि थ्रीलेग रेस, बटन रेस, छतरी दौड़ का आयोजन किया गया जिसका अभिभावकों ने लुत्फ़ उठाया। इस दौरान आर्मी डान्स, डान्स एंड डेजल, वेविंग फ्लैग ने श्रोताओं की बांध कर एखा जिम्नास्टिक, ताईक्वाडों और योगा एक्ट ने शारीरिक विकास,स्वस्थ शरीर का महत्व समझाते हुए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया कार्यक्रम की समाप्ति ग्रांड फिनाले से हुई।

जिसमें राजस्थान के राजाओं का पराक्रम और बलिदान की प्रस्तुति की गई।  मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने विजेताओं को पुरस्कृत किया और बच्चों को आशीषवचन देते हुए बधाई एवं शुभकामनाए दी अन्त में प्रधानाचार्य फादर रंजीत टोप्पो ने सभी अभिभावकों, अतिथियों और छात्र -छात्राओं को धन्यवाद देते हुए प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *