आगरा, 27 अगस्त। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में एकलव्य स्पोर्टस स्टेडियम, आगरा पर 23 से 29 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खेल सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गगत विभिन्न खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 27 अगस्त, 2024 से प्रारम्भ किया किया गया है। इन प्रतियोगिताओं का उद्घाटन सुनील चन्द्र जोशी, क्रीडाधिकारी आगरा मण्डल द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया। इस अवसर पर, श्रीमती सविता श्रीवास्तव, क्रीडाधिकारी, डा०हरि सिंह, आध्यक्ष आगरा जिला ओलम्पिक संघ, सत्यवीर सिंह (प्रबंधक) दयानन्द बाल मन्दिर स्कूल, जावेद जिम्नास्टिक प्रशिक्षक, मनीष कुमार वर्मा, बास्केटबाल प्रशिक्षक, अनुज कपूर बैडमिन्टन प्रशिक्षक, हार्दिक पालीवाल खेलो इण्डिया टेबल टेनिस प्रशिक्षक आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
आज दिनांक 27 अगस्त, 2024 को खेले गये मैचों के परिणाम निम्नवत् रहें- जूनियर बैडमिन्टन बालक/बालिका
जूनियर बैडमिन्टन बालक/बालिका प्रतियोगिता 42 बालक एवं 15 बालिका खिलाडी प्रतिभाग कर रही है। प्रतियोगिता के पहले दिन बालक वर्ग में सिग्लंस अंकुर प्रताप सिंह ने श्री नलिन को क्वार्टर फाईनल में हराकर के 30-15 से सेमीफाइनल में जगह बनायी। पृथ्वी सिंह राणा ने निशान्त सिंह को क्वार्टर फाइनल में 30-26 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। फिर आकाश धाकरे ने अक्षत को क्वार्टर फाइनल में 30-27 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। अर्पित ने मीत को क्वार्टर फाइनल में 30-28 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी। बालक डबल्स में अर्पित व चन्द्रकान्त ने आदित्य और मीत को 30-26 से सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में जगह बनाई। अक्षत और अविरल ने यागवेन्द्र और प्रिंस को 30-20 से क्वार्टर फाइनल में हराकर के सेमीफाइनल में जगह बनाई। योग और सन्दर्भ ने अंकुर और पृथ्वी को क्वार्टर फाइनल में 30-26 से हराकर के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
बालिका सिंगल वर्ग में सृष्टि राना ने वैष्णवी को सेमीफाइनल में 30-26 से हराकर फाइनल में जगह बनाई और संघमित्रा गौतम ने सोनम को सेमीफाइनल में 30-24 से हराकर के फाइनल में जगह बनाई। बालिका डबल्स में सृष्टि राना और सोनम ने संघमित्रा गौतम और वैष्णवी को 15-14, 15-12 फाइनल में हराया।
निर्णायकों की भूमिका में अनुज कुमार, मंयक कपूर, हरेन्द्र कुमार
जूनियर जिम्नास्टिक प्रतियोगिता में 103 बालक तथा 80 बालिका प्रतिभाग कर रही है। दिनांक 27.08.2024 को आयोजित इवेन्ट के परिणाम निम्न प्रकार से है-
फ्लोर में हासिब ने स्वर्ण, अनइवनवार्स में कु०मिस्टी चौधरी ने स्वर्ण, अर्पित प्रजापति ने रजत पदक जीता। निर्णायको में-अश्वीन, भरत कुमार वीरेन्द्र कुमार , हिमांशु शर्मा, इशान रजनीश, रामप्रवेश, मोनिका रहे।
जूनियर टेबल टेनिस बालक / बालिका वर्ग में 25 बालक एवं 15 बालिताका खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। एकल वर्ग में केशव ने प्रद्युम को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया और सिग्लस के सेमीफाइनल में केशव व शिविन बनाम रितेश व अमन के मध्य मुकाबला आयोजित किया जायेगा। बालिका एकल वर्ग में खुशकिसा ने वान्या को 3-1 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया।निर्णायकों की भूमिका में गौरव रावत, गर्ग ऋषि अनिकेत, साहिल, हार्दिक पालीवाल
जूनियर बास्केटबाल बालक प्रतियोगिता में कुल 14 टीमें प्रतिभाग कर रही है। जिसमें पहला मैच डी.पी.एस. बनाम गायत्री पब्लिक स्कूल के मध्य खेला गया जिसमें डी.पी. एस. 34-22 अंक से विजयी रहा। दूसरा मैच जार्जेस बनाम बलूनी के मध्य खेला गया जिसमें जॉजेस 19-08 अंक से विजयी रहा। तीसरा मैच बूस्टन बनाम एन्ड्रज के मध्य खेला गया जिसमें बूस्टन 22-08 अंक से विजेता रहा। चौथा मैच एच.पी.जे.सी. बनाम बीवीपी भरतिया के मध्य खेला गया जिसमें एच.पी.जे.सी. 12-09 अंक से विजेता रहा। पांचवा मैच दूस्टन बनाम एन्ड्रज पब्लिक के मध्य के खेला गया जिसमें एन्यूज 34-18 अंक से विजेता रहा। छठा मैच कोनरेडस बनाम एच.पी.जे. सी के मध्य खेला गया जिसमें कोनरेडस 25-10 अंक से विजेता रहा। सांतवा मैच जोर्जेस यूनिट-2 बनाम एम.डी.जैन के मध्य खेला गया जिसमें एम.डी.जैन 26-06 से विजेता रहा। सेमीफाइनल मैच एवं फाइनल मैच दिनांक 28 अगस्त, 2024 को आयोजित किये जायेगें। निर्णायकों में शैलेन्द्र, दीपक कुलदीप, हरेन्द्र, मनीष, हिमांशु, पंकज रहे।