स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ बना पहला प्रदेशीय फाइव-ए-साइड हाकी चैंपियन

SPORTS उत्तर प्रदेश दिल्ली/ NCR स्थानीय समाचार
फाइनल में मेरठ 5-10 से पराजित, लखनऊ के राहुल राजभर और मेरठ के विकास चौधरी बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
आगरा, 27 दिसंबर। स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ ने मेरठ की टीम को पांच के मुकाबले दस गोलों से पराजित कर यहां एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेली गई प्रथम प्रदेशीय फाइव ए साइड हॉकी प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
मुख्य अतिथि फतेहपुर सीकरी क्षेत्र से सांसद और भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर और विशिष्ट अतिथियों एफमेक के अध्यक्ष पूरन डावर, पूर्व ओलंपियन एमपी सिंह, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खांडेकर और टीपी सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। ट्राफियों के साथ ही विजेता टीम को दस हजार रुपये और उपविजेता टीम को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। दोनों टीमों को मेडल भी प्रदान किए गए। लखनऊ के राहुल राजभर और मेरठ के विकास चौधरी को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।
जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष डा कमल चौधरी ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन जिला हॉकी संघ के सचिव संजय गौतम, उपाध्यक्ष संजय तिवारी और रीनेश मित्तल ने किया। अतिथियों का स्वागत मीनाक्षी घिल्डियाल पोपली, डा जयशंकर यादव, प्रशांत शुक्ला, मोहम्मद खलील ने किया।
समारोह में पूर्व खिलाड़ी हरविजय वहिया, डा हरि सिंह यादव, राकेश बेदी, आरएसओ सुनील जोशी, उमेश अग्रवाल, राहुल पालीवाल, राजीव दीक्षित, शिखा झिंगरन, नरेंद्र यादव, ललित मोहन शर्मा, पूर्व हॉकी कोच अमिताभ गौतम, मुकेश अग्रवाल, हरदीप सिंह हीरा, शाहिद अंसारी, फिरोज खान, राजू सोहेल, गौरव रौतेला, जैगम मकसूद आलम, संदीप परिहार, सत्येंद्र यादव,  पत्रकार यतीश लवानियां,  अमित पाठक, सज्जन कुमार, लाखन सिंह बघेल उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *